ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक घायल
उरई/जालौन,संवाददाता। जिले के उरई में तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे झांसी रेफर किया गया है।
पुलिस ने बताया कि फिलहाल ट्रैक्टर चालक फरार है और बाइक सवार भी हेलमेट नहीं लगाए थे। सोमवार की रात एक बाइक पर सवार तीन युवक अवध बिहारी, कल्लू और सीताराम कोंच से उरई की ओर आ रहे थे, तभी गढर गांव के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में जोर की टक्कर मार दी।
इससे तीनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां कल्लू व सीताराम को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि अवध बिहारी की हालत गंभीर देख उसे झांसी रेफर किया गया है।
हादसे के कारण रोड पर कु देर के लिए वाहनों का आवागमन भी रुक गया। पुलिस ने यातायात सामान्य कराया। पुलिस का कहना है कि कल्लू झांसी के मोठ और सीताराम गढर निवासी बताया जा रहा है। घायल अवध भी झांसी का ही रहने वाला है। पता मालूम कर परिजनों को सूचना दी जा रही है। ट्रैक्टर चालक मौके से गाड़ी समेत फरार हो गया है।