मंदिर परिसर में घूमे श्री पशुपतिनाथ महादेव

मंदसौर, Pashupatinath Sawari Mandsaur। सावन माह के अंतिम सोमवार को श्रीपशुपतिनाथ मंदिर परिसर में ही शाही सवारी निकली।

कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते शाही सवारी मंदिर परिसर में ही सात घंटे तक रही। सोमवार सुबह विशेष पूजा-अर्चना और श्रृंगार के बाद भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव की रजत प्रतिमा शाही रथ में विराजित की गई।

शाही सवारी नगर भ्रमण पर नहीं निकली पर भक्तों में खासा उत्साह रहा। मंदिर परिसर में ही शाही सवारी में बाबा पशुपतिनाथजी हमेशा की तरह पूरे शाही ठाठ-बाठ से ही निकले।

मंदिर परिसर में ही आयोजित होने वाली शाही सवारी को लेकर तैयारियां चल रही है। शाही सवारी में मुंबई और झाबुआ के ढोल-नगाड़ों से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान हो गया। ताशे और मंदसौर के ढोल व बाजे भी विशेष आकर्षण का केन्द्र रहें।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker