उत्तराखंड चुनाव: 17 को पहुंच रहे हैं देहरादून केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर 17 अगस्त को देहरादून आ रहे हैं। अपने ट्वीटर हैंडल में जानकारी देते हुए केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी कल यानि मंगलवार को एक बेहद महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रही है।
उत्तराखंड की प्रगति और विकास के लिए ये घोषणा एक मील का पत्थर साबित होगी। आपको बता दें कि केजरीवाल ने पहले ही 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया है।
विधानसभा चुनाव-2022 से पहले ही आप भी उत्तराखंड में काफी सक्रिय हो रही है। सूत्रों की मानें तो आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के चुनाव लड़ने की रणनीतियों पर केजरीवाल चर्चा करेंगे।
आम आदमी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ने की घोषणा की है। पार्टी नेता दिल्ली मॉडल की तरह उत्तराखंड के विकास की बात कर रहे हैं।
पार्टी कार्यकर्ताओं में जान फूंकने की भी केजरीवाल पूरी कोशिश करेंगे। अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल गिरीश गुणवंत ने बताया कि शेड्यूल के हिसाब से जरूरत इंतजाम जुटाए जा रहे हैं।