भारत के 250 रन पूरे
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स मैदान पर जारी है। आज मैच का पांचवां और आखिरी दिन है।
भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 250 से ज्यादा रन बना लिए हैं, जिससे टीम की बढ़त भी 200 से ज्यादा की हो गई है। इस समय क्रीज पर मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह खेल रहे हैं।
दोनों के बीच अब तक नौवें विकेट के लिए 50 रनों से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी है। इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके हैं।