पांच के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा
भरुआ सुमेरपुर। विद्युत विभाग की टीम ने कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में छापा मारकर 5 लोगों को विद्युत चोरी करते हुए पकड़कर मुकदमा कायम कराया है.
विद्युत विभाग के अवर अभियंता रविंद्र कुमार साहू ने बताया कि कस्बा निवासी इन्दल पुत्र दुर्गा पशु बाजार, मनोरमा निवासी गुटखा फैक्ट्री के पास, इंगोहटा निवासी दुलीचंद, बांकी निवासी राजाराम एवं राम अवतार को विद्युत चोरी करते हुए पकड़कर मुकदमा कायम कराया गया है।