10 लोग शांति भंग में गिरफ्तार
भरुआ सुमेरपुर। पुलिस ने चंद्रपुरवा बुजुर्ग एवं अतरैया सहित अन्य गांवों के 10 लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार करके जेल भेजा है.
थानाध्यक्ष वीपी सिंह ने बताया कि चंद्रपुरवा बुजुर्ग निवासी शमशेर, मुस्ताक, बशीर, रज्जब, शफीक, रमजान, राजू तथा अतरैया निवासी अरविंद निषाद, बड़कू उर्फ कलुआ एवं सिरसी खन्ना महोबा निवासी महेश को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार करके जेल भेजा है।