पटनावासियों को अब नहीं काटने होंगे सरकारी कार्यालयों के चक्कर
पटना स्मार्ट सिटी के तहत पहले चरण में नौ जन सुविधा केंद्रों को पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है।
यहा पर विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं से जुड़ी कागजी कार्रवाई, टैक्स भुगतान, फीस भुगतान, बिजली बिल भुगतान, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, लाइसेंस नवीनीकरण आदि सेवाएं मात्र 25 से लेकर 50 रुपये में प्राप्त होंगी।
जन सुविधा केंद्र शुरू होने से न तो शहरवासियों को दूर सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने होंगे और न ही भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने की मजबूरी होगी। आम लोगों को समय-सीमा के अंदर सेवाएं प्राप्त होंगी।
शहरवासी घर-दफ्तर आदि के नजदीक अपनी सुविधा के अनुसार अपने वार्ड में ही किसी भी जन सुविधा केंद्र की सेवा प्राप्त कर सकते हैं।
निजी एजेंसी द्वारा प्रति माह प्रति जन सुविधा केंद्र पांच हजार रुपये किराया एवं जन सुविधा केंद्र के संचालन से होने वाली कमाई के 33 फीसदी हिस्से का भुगतान पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड को किया जाएगा।
पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा नौ जन सुविधा केंद्रों के संचालन के लिए चयनित एजेंसी द्वारा कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। ज
न सुविधा केंद्र संचालन के लिए डोर टू डोर अभियान भी चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत शहरवासियों को केंद्र पर मिलने वाली सेवाओं की जानकारी दी जाएगी।