पश्चिमी यूपी अत्यन्त संवेदनशील : डीजीपी गोयल
डीजीपी बनने के बाद पहली बार गुरुवार को मेरठ पहुंचे मुकुल गोयल ने पुलिस अफसरों संग बैठक की। यूपी के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुकुल गोयल ने गुरुवार को कहा कि अपराधिक दृष्टि से पश्चिमी यूपी अत्यन्त संवेदनशील है जो राजधानी दिल्ली और समूचे प्रदेश को प्रभावित करता है।
गोयल गुरुवार को मेरठ जोन के आठ जिलों के अपराध की समीक्षा करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि मौजूदा साइबर अपराध के दौर में पुलिस विवेचना पूरी तरह सक्षम नहीं है, जिसके लिये पुलिस निरीक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि सभी कप्तानों और कमिश्नर से पुलिस कार्यशैली को बेहतर बनाने के लिए सुझाव मांगे गये हैं जिससे उन पर काम किया जा सके।
उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर कड़ी सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक समेत तमाम अधिकारियों को स्वयं जायजा लेने के निर्देश दिये गये हैं।
इससे पूर्व गोयल ने जोन के आला अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों संग भी मीटिंग की। उन्होंने बताया कि नए बनाये गये जनपदों बागपत और शामली में जल्द पुलिस लाइन का निर्माण कराने के निर्देश दिये गये हैं जिसके लिये भूमि भी चिन्हित कर ली गई है।