कोरोना से जान गंवाने वालों की आत्मा की शांति के लिए शिवसैनिकों ने कराया शांतिपाठ
रायपुर । कोरोना महामारी के कारण लाखों लोगों की मृत्यु हुई है। बहुत लोगों ने अपने परिवारजनों को खोया है। कुछ लोगों का तो अंतिम संस्कार तक करने का मौका उनके परिजनों को नहीं मिला।
वहीं, मृतकों की आत्मा की शांति के लिए शांति पाठ कराये जाने की हिंदू परंपरा है। मगर, इस कोरोना महामारी के कारण लोगों को यह भी नसीब नही हो पाया कि वे अपने प्रियजनों की मृत्यु के बाद शांति पाठ करवा सकें क्योंकि शासन के द्वारा पूरे प्रदेश में लॉकडाउन की स्थिति लगा दी गई थी।
ऐेसे में शिवसेना ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए एक पहल की है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिवसेना के प्रदेश महासचिव सुनील कुकरेजा, प्रदेश सचिव एचएन सिंह पालिवार, रायपुर जिला प्रभारी कृष्णा यादव, जिला अध्यक्ष शशांक देशमुख, युवा सेना संयुक्त प्रभारी प्रफुल्ल साहू, गिरीश सोनी, कमलाकर यादव, प्रकाश यादव, कैलाश साहू, संजय सोनकर, चंद्रकांत वर्मा, साई प्रजापति, आनंद साहू, शिव लिमजे, शिवराम साहू, कुणाल सरकार, नेहा तिवारी, कोमल तिवारी, सोना साहू, माधवी महानंद, निधि सिंह और सैकड़ों शिवसैनिक उपस्थित थे।