बाढ़ पीड़ितों के लिए पूड़ियां बेलती नजर आईं इमरती देवी
डबरा। बाढ़ प्रभावित गांवों में जाकर लगातार मदद में जुटी पूर्व मंत्री इमरती देवी जरूरतमंदों की हर संभव मदद कर रही हैं। तीन दिन पहले वह बाढ़ प्रभावितों के बीच कपड़े बांटती दिखी तो अब वह राहत शिविरों में जरूरतमंदों के लिए खाना तक बनवा रही हैं।
मंगलवार को वह डबरा क्षेत्र के बमरौली मंदिर पर चल रहे भंडारे में लोगों के लिए खुद पूड़ियां बनाने जुट गई। यहां खाना बनाकर जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है। उनका पूड़ियां बनाने वाला वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।