रायपुर के शिवालयों में भक्तों का तांता
रायपुर । सावन के तीसरे सोमवार को भगवान भोलेनाथ के मंदिरों में जनसैलाब उमड़ पड़ा। भक्तों ने शिवालय में धतूरा, बेल पत्र, फल, फूलों के साथ पूजा-अर्चना की।
राजधानी के बुढ़ेश्वर महादेव, महादेव घाट के हटकेश्वर महादेव समेत ग्रामीण अंचल के मंदिरों में श्रद्धालुओं ने सुबह से पूजा-अर्चना करने पहुंचे।
हालांकि इस दौरान मंदिरों में कोविड-19 के दिशा-निर्देश को देखते हुए सेवादार तैनात किए थे। मंदिर प्रांगण में शारीरिक दूरी, मास्क पहनने की अपील करते दिखें।मंदिर प्रबंधकों ने बताया कि श्रद्धालुओं के भीड़ को देखते हुए पहले से तैयार की थी।
मंदिर परिसर में भीड़ को कंट्रोल पाने के लिए बांस-बल्ली लगाए गए थे। जहां सुबह से मंदिर प्रांगण में लंबी-लंबी कतारें दिखाई दिया।
बता दें कि राजधानी में सावन के तीसरे सोमवार कांवड़ यात्रा भी देखने को मिला। भक्त भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए मंदिर पहुंचे। शिवालय में जल चढ़कर सुख-समृद्धि की कामना की।
रायपुर स्टेशन रोड नहर पारा स्थित श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण मास के तीसरे सोमवार को 2100 रुद्राक्ष एवं भांग से भव्य श्रृंगार हुआ।
वहीं रात आठ बजे ढोल धमाल से भव्य महाआरती की। श्री नीलकंठ सेवा संस्था के संस्थापक पंडित नीलकंठ त्रिपाठी ने बताया कि श्रावण मास में इसी प्रकार से महादेव की विशेष आराधना चलती है।