इंग्लैंड के खिलाफ भारत का शर्मनाक रिकॉर्ड
ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर बारिश ने अंग्रेजों की लाज बचा ली और भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। पांच मैचों की सीरीज का अगला मैच अब क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में खेला जाना है।
लॉर्ड्स के मैदान को तेज गेंदबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है और हवा में लहराती हुई गेंदें बल्लेबाजों को जमकर तंग करती हैं। भले ही टीम इंडिया इस बार जबरदस्त पेस अटैक के साथ इंग्लैंड पहुंची हो, लेकिन लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लिश टीम के खिलाफ भारत का खराब रिकॉर्ड जरूर सोचने पर मजबूर करता है।
टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 1932 में उतरी थी और तब से लेकर साल 2018 के बीच में भारतीय टीम महज 2 ही जीत दर्ज कर सकी है। भारत ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर अबतक अंग्रेजों के खिलाफ कुल मिलाकर 18 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को सिर्फ 2 में ही जीत हासिल हुई है, जबकि 12 मैचों में टीम ने हार का सामना किया है। वहीं, 4 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं।
साल 2018 में विराट कोहली की अगुवाई में जब टीम इंडिया लॉर्ड्स के मैदान पर उतरी थी तो इंग्लैंड ने भारत को बुरी तरह से रौंदा था और टेस्ट मैच को एक पारी और 159 रनों से अपने नाम किया था।
इंग्लिश तेज गेंदबाजो के आगे भारतीय बैटिंग ऑर्डर दोनों ही पारियों में ताश के पत्तों की तरह बिखर गया था और बहुत मुश्किल से टीम 100 के आंकड़े को पार कर सकी थी। इंग्लैंड के दो अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने उस टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों को दिन में तारे दिखा दिए थे।