जहरीले कीड़े के काटने से दो सगी बहनों की मौत
उरई/जलौन,संवाददाता। घर में सो रही दो मासूम बच्चियों को देर रात जहरीले कीड़े ने काट लिया। इससे दोनों की हालत बिगड़ गई। परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल लेकर आए। जहां उनकी हालत देखते हुए झांसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।
परिजन उन्हें लेकर झांसी जा रहे थे तभी रास्ते में दोनों की मौत हो गई। आटा थाना क्षेत्र के सधारा गांव निवासी प्रह्लाद पाल की छह वर्षीय पुत्री रीना बड़ी बहन राजवती(09) के साथ शुक्रवार की रात घर में सो रही थी। तभी किसी जहरीले कीड़े ने दोनों को काट लिया।
जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। बच्चियों के चीखने चिल्लाने पर परिजनों को जानकारी हुई। परिजनों ने पास ही मिले कीड़े को मार दिया और बच्चियों को जिला अस्पताल लाए। पुलिस ने दोनों बच्चियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पिता मजदूरी करके बच्चों का भरण पोषण करते है। उसको दो बेटे व दो बेटियां थी। दोनों बेटियों की मौत से मां मन्नो पिता प्रह्लाद व अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।