लूटी दो लाख की ज्वेलरी और बाइक
कुशीनगर के बरवापट्टी थाना क्षेत्र में दमकला पुल के पास घात लगाए बदमाशों ने आभूषण व्यवसायी से दो लाख के आभूषण व बाइक लूट ली। विरोध करने पर बदमाशों ने उस पर चाकू से कई वार किए और गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गए।
पुलिस को सूचना देने के करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंची। व्यवसायी को इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। रात एक बजे एएसपी एपी सिंह ने अधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया।
रामपुर बरहन के टोला खानगी निवासी संतोष वर्मा (27) सेवरही कस्बे के सब्जी मंडी में आभूषण की दुकान चलाते है। रोज की भांति बुधवार की रात 7 बजे दुकान बंद कर अपने घर के लिए बाइक से निकले। बाजार में कुछ और काम था, इसलिए देर हुई।
रोज वह दुकान में मौजूद आभूषण आदि घर ले जाते हैं। करीब नौ बजे रास्ते में नारायण पुर गांव के आगे दमकला पुल के पास पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया जिससे वह बाइक से नीचे गिर गए। नीचे गिरने के बाद बदमाशों ने चाकू व रॉड से जानलेवा हमला कर व्यवसाई को लहूलुहान कर दिया और उनकी नई बाइक व दो लाख के आभूषण लूट ले गए।