चारबाग स्टेशन पर सामान सहित चोर गिरफ्तार
बालिका को सकुशल परिवार से मिलाया
लखनऊ,संवाददाता। आज आरपीएफ एवं जीआरपी चारबाग की संयुक्त टीम चारबाग रेलवे स्टेशन पर जांच के दौरान विश्वस्त सूत्र ने बताया की एक व्यक्ति सर्कुलेटिंग एरिया के डीलक्स टॉयलेट के पास राहगीरों को चोरी के मोबाईल एवं गहने बेचने की कोशिश कर रहा है सूचना मिलते ही त्वरित कर्यवाही करते ही संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और बताये गए व्यक्ति को पकड़ लिया, उसने अपना नाम समीर खान पुत्र असलम खान बताया एवं उसके पास से 05 मोबाईल ,एक जोड़ी चांदी की पायल एवं 1500 रूपये नगद बरामद किये, पूछताछ में समीर खान ने स्वीकार किया की इन सभी सामान को कुछ समय पूर्व उसने यात्रियों से चुराया था, आरोपित को जी.आर.पी. चारबाग को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौप दिया गया, आज आरपीएफ वाराणसी की एक महिला कांस्टेबल ने बताया की गाड़ी संख्या 05003 (कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर एक्सप्रेस) पीएफ नंबर 1 पर आई थी जिसमे से शीलवंत कुमार नामक व्यक्ति, एक लड़की जिसका नाम सोनी मिश्रा (काल्पनिक नाम) है को लाया और उसने बताया की यह लड़की प्रयाग स्टेशन से आई है जिसकी दिमागी हालत ठीक नही है, को सौप गया।
बालिका से पूछताछ करने पर उसने अपने पिता का नाम सुनील कुमार मिश्रा मोबाईल नंबर बताया, बताये गए मोबाईल नंबर पर बात की गई एवं बालिका की बात कराई गई तो उसके पिता ने बालिका की पहचान अपनी पुत्री के रूप में की और तुरंत आने को कहाँ, पिता के आने पर बालिका ने उन्हें पहचाना और बताया की यही मेरे पिता है आवश्यक कार्यवाही के उपरांत बालिका को सकुशल उसके पिता के सुपुर्द किया गया, बालिका के पिता ने आर.पी.एफ. को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया, मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने इस विषय में अवगत कराया कि मंडल अपनी नियमित रेल कार्यप्रणाली के साथ ही अन्य सामाजिक गतिविधियों के प्रति भी उत्तरदायी रहते हुए सक्रियता से अपनी भूमिका का निर्वहन करता है एवं रेल सुरक्षा बल इस विषय में अपनी सशक्त भूमिका का निर्वहन करता है।