अगस्त परीक्षा माह के रुप में मनाया जाएगा
उरई/जलौन,संवाददाता। अगस्त को लेकर परीक्षा माह के रुप में तैयारी की जा रही है। परीक्षाओं को लेकर लगातार मीटिंगों का दौर जारी है। जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल ने बताया कि जिले में शहरी इलाकों में परीक्षा केंद्र बनाए गए है।
अभ्यर्थियों से कहा गया है कि परीक्षाओं के प्रवेशपत्र ऑनलाइन डाउनलोड किए जा सकते हैं। परीक्षाएं सीसीटीवी की निगरानी में होगी। परीक्षा केंद्र प्रभारियों से कहा गया है कि इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
डीआईओएस ने बताया कि बीएड की प्रवेश परीक्षा 6 अगस्त को है। जबकि टीजीटी की परीक्षा दो दिन यानी 7 और 8 अगस्त को होगी। इसके बाद 11 अगस्त को जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा होगी।
इसके बाद 17 व 18 अगस्त को पीजीटी की परीक्षा है। तो 20 अगस्त को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) होनी है। 6 से 20 अगस्त तक पांच अलग-अलग परीक्षाएं है। इन परीक्षाओं को लेकर तैयारी की जा रही है। जहां परीक्षा केंद्र बनाए गए है। वहां पर केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक करनी है। इसके बाद परीक्षकों आदि की ड्यूटी लगाकर जिम्मेदारी बता दी जाएगी।