नोडल अधिकारी ने गोशाला का किया निरीक्षण, परखी व्यवस्थाएं
उरई/जलौन,संवाददाता। डीएम ने हाल ही में जिम्मेदारों को गोशाआों की व्यवस्था दुरुस्त कराने के साथ ही नियमित रूप से गोशाला के निरीक्षण के निर्देश दिए थे। इस पर नोडल अधिकारी ने गोशाला का निरीक्षण किया और यहां की व्यवस्थाएं देखी। शासन ने गोशालाओं की स्थिति और व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए नोडल अधिकारी नामित किए हैं।
सोमवार को नोडल अधिकारी एमपी द्विवेदी, संयुक्त निदेशक ने कृषि मंडी के समीप स्थित कान्हा गोशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने मवेशियों के रखने की व्यवस्था, उनकी संख्या, भूसे का स्टॉक, पेयजल व्यवस्था सहित पौधरोपण का कार्यों को देखा। उन्होंने मौजूद कर्मचारियों से बात कर जरूरी निर्देश दिए।
उन्होंने गोबर डंप को खाद बनाने एंव खाली जगह पर हरा चारा उगाने के साथ गोशाला की आय बढ़ाने के लिए पालिका ईओ को आदेश दिया। पालिका ईओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि दो सौ से अधिक गोवंश है। इनकी देखरेख के लिए 12 कर्मचारियों को लगाया गया है। गोशाला में नर व मादा गोवंशो और छोटे बछड़ों को अलग रखने की व्यवस्था की गई है। प्रतिदिन पशुपालन विभाग की टीम गोवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण करती है।
पशु चिकित्साधिकारी विपिन सचान, लिपिक राधा बल्लभ चतुर्वेदी, पशुधन प्रसार अधिकारी नितेश पटेरिया, गजेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में गोशाला व नगर पंचायत कर्मी मौजूद रहे।