कारगिल विजय दिवस पर यादव महासभा ने शहीदों को दी श्रृद्धांजलि
26 जुलाई, बाँदा। अखिल भारतीय यादव महासभा बांदा के तत्त्वाधान में कार्यालय बबेरू पर जिलाध्यक्ष देवराज यादव की अगुवाई में कारगिल विजय दिवस पर भारत माता के वीर सपूतों की सहादत पर नमन् करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए व नशामुक्त अभियान के नायक पूर्व सुबेदार स्व. जी. पी. यादव जी व परम्वीर चक्र से सम्मानित योगेन्द्र यादव जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि दी व दो मिनट का मौन रखकर शान्ति पाठ किया व जिला अध्यक्ष ने इस दिन को यदुवंश के लाल परम् वीर चक्र से सम्मानित योगेन्द्र सिंह यादव के बड़े ही गौरवशाली दिन की गाथा का बखान किया और इन सभी कुर्बानियों व पूर्वजों के योगदान को देखते हुए सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर आगे बडे आयोजन के लिए चर्चा किया।
इस मौके पर उपस्थित मेजर रामराज यादव जी ने हक की लडाई के लिए सभी को आगे आने को कहा सेना में अहीर रेजिमेंट भी होना चाहिए, जिससे हमारा हक व सम्मान मिल सके। यादव महासभा के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ने सभा का कुशल संचालन किया साथ ही भूतपूर्व सैनिक मेजर रामराज यादव को यादव महासभा द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर संगठन के मंडल सचिव अशोक यादव, महासचिव सेना प्रकोष्ठ पूर्व सुबेदार देवकुमार यादव, बच्छराज यादव, मीडिया प्रभारी अमित यादव, अजय यादव, श्रीराम यादव, ए के सुमन , शिवनन्दन सिंह आदि मौजूद रहे।।