वेतन न मिलने पर संविदा कर्मियों ने अवर अभियंता को सौंपा ज्ञापन
भरुआ सुमेरपुर। जून माह का वेतन अभी तक प्राप्त न होने पर विद्युत विभाग के संविदा कर्मियों ने अवर अभियंता को ज्ञापन सौंपकर वेतन दिलाने की मांग की है।
डिस्काम के उपाध्यक्ष रणबहादुर सिंह यादव की अध्यक्षता में कस्बे के पावर हाउस में संपन्न हुई विद्युत संविदा कर्मियों की बैठक में समय से वेतन का भुगतान न किए जाने का मुद्दा जोर-शोर से उठाया गया।
विद्युत कर्मियों ने कहा कि वह जान जोखिम में डालकर कार्य करते हैं। इसके बाद उन्हें वेतन समय पर नहीं दिया जाता है। यह अन्याय है। विद्युत कर्मियों ने प्रत्येक माह की 7 तारीख तक वेतन के भुगतान किए जाने की मांग रखी।
इसके बाद उन्होंने विद्युत विभाग के अवर अभियंता रवींद्र कुमार साहू को ज्ञापन सौंपकर समस्या के निस्तारण कराने की मांग की। बैठक में राकेश राना, गिरजेश अनुरागी, कैलाश वर्मा, प्रमोद यादव, सत्यप्रकाश शर्मा, नरेंद्र सिंह,ओपी द्विवेदी, लवकुश द्विवेदी,राजाभैया, मनोज पांडे,व्योमेश चंद्र, सुशील सिंह, चंद्रपाल, नरेश, मोहम्मद शफीक, सतवंत यादव, शिव शंकर, दिरगज सिंह आदि शामिल रहे। संचालन जितेंद्र द्विवेदी ने किया।