ब्लाक प्रमुख के पत्र पर प्रभारी बीडीओ ने सचिवों को थमाया नोटिस बन्द करें बेसहारा गोवंश
भरुआ सुमेरपुर। ब्लाक प्रमुख जयनारायण सिंह यादव के पत्र पर प्रभारी खंड विकास अधिकारी ने पंचायत सचिवों को नोटिस थमाकर प्रत्येक दशा में बेसहारा गोवंश संरक्षित करने के निर्देश दिए हैं।
नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि अगर गोवंश संरक्षित संरक्षित नहीं किया गया तो जिम्मेदार पंचायत सचिवों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
ब्लाक प्रमुख जयनारायण सिंह यादव ने खंड विकास अधिकारी को पत्र भेजकर अवगत कराया था कि भ्रमण के दौरान प्रत्येक पंचायत में अन्ना गोवंश रास्तों में छुट्टा घूम रहा है। जबकि इनके लिए सभी जगहों पर चरवाहे तैनात हैं।
प्रमुख का आरोप था कि मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना का माखौल उड़ाया जा रहा है। लिहाजा गोवंश को प्रत्येक दशा में संरक्षित किया जाए।
ब्लॉक प्रमुख के पत्र के बाद प्रभारी खंड विकास अधिकारी राममनोहर सोनी ने ब्लॉक के पंचायत सचिवों को कड़ा पत्र जारी करके प्रत्येक दशा में गोवंश संरक्षित कराने के कड़े निर्देश दिए।
प्रभारी खंड विकास अधिकारी का नोटिस मिलते ही पंचायत सचिवों में हड़कंप मच गया है। सभी प्रधानों से संपर्क करके बेसहारा गोवंश संरक्षण कराने की कवायद में जुट गए हैं।