समाधान दिवस में आई 13 शिकायतें चार का हुआ निस्तारण
एडीएम व एएसपी ने किया निरीक्षण
भरुआ सुमेरपुर। पांच माह बाद शुरू हुए समाधान दिवस में कुल 13 शिकायतें दर्ज की गई है। जिसमें चार का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। अपर जिला अधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक ने एसडीएम सदर के साथ समाधान दिवस का निरीक्षण करके मातहतों को शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए।
पांच माह बाद समाधान दिवस का आयोजन थाने में थानाध्यक्ष वीपी सिंह की अध्यक्षता में हुआ। थानाध्यक्ष ने नायब तहसीलदार प्रमित सचान के साथ मिलकर शिकायतों को सुनकर 13 शिकायतें सूचीबद्ध कराई। चार शिकायतों का दोनों पक्षों के मौजूद होने के कारण मौके पर निस्तारण कराया गया।
शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस एवं राजस्व की टीमें गठित की गई हैं। दोपहर में अपर जिला अधिकारी वीपी श्रीवास्तव,अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने एसडीएम संजय कुमार मीणा के साथ समाधान दिवस का निरीक्षण कर मातहतों को एक सप्ताह के अंदर शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए।