अनियंत्रित डंफर हाइवे किनारे ढाबे में घुसा आधा दर्जन घायल

भरुआ सुमेरपुर। शुक्रवार की रात नेशनल हाईवे में फैक्ट्री एरिया के पास कबरई से गिट्टी लादकर कानपुर जा रहा तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे शिखा ढाबा में जा घुसा। इस घटना में ढाबे के अंदर सो रहे ढाबा मालिक के पुत्र सहित आधा दर्जन कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
डंफर पीपल के पेड़ से टकराता हुआ 33 केवी के विद्युत पोल से टकराकर ठहर गया। इस घटना में 33 केवी लाइन ठप होने से बड़ा हादसा बच गया। अचानक आए फाल्ट से एक विद्युत ट्रांसफार्मर जल गया और कस्बे की आपूर्ति ठप हो गई।
जिससे सुबह कस्बे में जलापूर्ति नहीं हुई। पुलिस ने चालक एवं हेल्फर को हिरासत में लिया है। ढाबा मालिक ने घटना की तहरीर पुलिस को सौंपी है।
शुक्रवार की रात 3:00 बजे कबरई से कानपुर जा रहा तेज रफ्तार डंपर अचानक अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे शिखा ढाबा में जा घुसा। इस घटना में ढाबे के अंदर सो रहे ढाबा मालिक का पुत्र मनोज कुमार, ढाबा कर्मी टिंकू शुक्ला, मुरारी राय, पिंटू राय, नितेश राय आदि घायल हो गए।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फैक्ट्री एरिया पुलिस चौकी इंचार्ज रामबाबू यादव ने अन्य पुलिसकर्मियों के सहयोग से सभी को मलबे से निकालकर उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। पुलिस ने डंपर चालक एवं हेल्पर को हिरासत में ले लिया है।
ढाबा मालिक के अनुसार उसका लाखों रुपए का सामान नष्ट हो गया है। ढाबा मालिक प्रहलाद गुप्ता ने घटना की तहरीर पुलिस को सौंपी है। इस घटना में 33 केवी की विद्युत लाइन ध्वस्त हो गई है।
जिससे कस्बे के अंदर रखा एक विद्युत ट्रांसफार्मर जल गया। विद्युत आपूर्ति ठप होने कारण सुबह कस्बे में जलापूर्ति नहीं हो सकी। इस वजह से लोग पानी के लिए परेशान रहे। विद्युत विभाग के अवर अभियंता रविंद्र कुमार साहू ने बताया कि क्षति का आकलन कराया जा रहा है। इसके बाद ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker