मन्नत पूरी होने पर ब्लाक प्रमुख ने लेटकर लगाई परिक्रमा
25क्विंटल लड्डू का चढ़ाया प्रसाद
मन्दिर निर्माण के लिए दिए सवा लाख कराया भंडारा
भरुआ सुमेरपुर। जीत की मन्नत पूरी होने पर नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख ने क्षेत्र के सुप्रसिद्ध इटरा के बजरंगबली मंदिर में समर्थकों के साथ पहुंचकर पच्चीस क्विंटल लड्डू का प्रसाद चढ़ाया। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर के महंत को मंदिर निर्माण के लिए सवा लाख रुपए की धनराशि भेंट किया। इसके बाद विशाल भंडारा कराया गया। जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
ब्लाक प्रमुख पद पर तीसरी बार जीत की मन्नत पूरी होने पर ब्लाक प्रमुख जयनारायण सिंह यादव ने अपने समर्थकों के साथ गुरु पूर्णिमा के अवसर पर क्षेत्र के सुप्रसिद्ध इटरा के बजरंगबली मंदिर पहुंचकर 25 क्विंटल लड्डू का प्रसाद चढ़ाया।
इस मौके पर उन्होंने मंदिर के महंत बलराम दास महाराज को निर्माणाधीन मंदिर के निर्माण में सहयोग के लिए सवा लाख रुपए की नगद धनराशि भेंट की। इसके पूर्व उन्होंने गाजे-बाजे के साथ जय बजरंगबली के जयकारों के मध्य अपने भाई राजनारायण सिंह यादव,समर्थक शशिकांत शुक्ला के साथ लेटकर परिक्रमा पूर्ण की।
इसके बाद उन्होंने आश्रम प्रांगण में विशाल भंडारा संपन्न कराया। जिसमें साधु संतों के साथ हजारों ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर शिवबदन यादव एडवोकेट, लालाराम यादव, लालदीवान यादव, नोखेलाल यादव, अरुण सोनकर, अरविंद यादव, अमित यादव, सभासद नीलम यादव, गुलाब यादव, बिंदा साहू, विजय यादव, ध्रुवराम यादव,बवाली पाल, जयराम यादव,अशोक यादव सहित सैकड़ों की तादाद में उनके समर्थक,बीडीसी व ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे।