दस हजार चुकाया तो 20 हजार मिलेगा कर्ज
बांदा,संवाददाता। समय से कर्ज चुकाने पर पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों की बैंक लिमिट बढ़ाकर दोगुना की जा सकती है। अभी इस योजना के तहत स्ट्रीट वेंडरों को 10 हजार रुपये तक कर्ज मुहैया कराया जा रहा है। उधर, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में अब तक साढ़े सात हजार से ज्यादा छोटे दुकानदारों को कई बैंकों से 90 करोड़ रुपये ऋण दिया गया है।
कोरोना की पाबंदियों में टूट चुके स्ट्रीट वेंडर (फुटपाथी दुकानदारों) को पुनरू दुकान स्थापित करने के लिए पीएम स्वनिधि योजना शुरू की गई थी। इसके तहत पांच हजार से ज्यादा लोगों ने आवेदन किए। अब तक लगभग 4800 स्ट्रीट वेंडर्स को 10-10 हजार रुपये कई बैंकों से ऋण दिया गया है। यह जानकारी जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक (एलडीएम) राजीव आनंद ने दी।
उन्होंने बताया कि खाता सही संचालित होने और समय से कर्ज अदा करने वाले लाभार्थियों की लोन लिमिट 20 हजार रुपये तक बढ़ाई जा सकती है। डिफाल्टर होने पर उन्हें लोन वृद्धि का लाभ नहीं मिल सकेगा। एलडीएम ने बताया कि मुद्रा लोन योजना की शुरुआत वर्ष 2016 में हुई थी।
इसमें अब तक 7700 छोटे दुकानदारों को 90 करोड़ रुपये ऋण स्वीकृत किया जा चुका है। इस योजना के तहत 50 हजार से लेकर 10 लाख तक ऋण दिया जाता है। योजना को तीन श्रेणियों में बांटा गया है।
शिशु श्रेणी में 50 हजार रुपये, किशोर में पांच लाख तक और तरुण श्रेणी में पांच से दस लाख रुपये तक कर्ज देने की व्यवस्था है। बैंक द्वारा सत्यापन के बाद पात्र को बैंक ऋण स्वीकृत किया जाता है। दावा किया कि फिलहाल इस योजना में कोई आवेदन लंबित नहीं हैं।