ज्यादा संक्रमण वाले राज्यों से आ रहे लोगों पर सख्ती
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण पर लगभग पूरा नियंत्रण करने में सफल रहने के बाद भी योगी आदित्यनाथ सरकार जरा भी सी लापरवाही नहीं कर रही है। सरकार का ट्रैक, टेस्ट तथा ट्रीट का कार्यक्रम जारी है।
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में तीन प्रतिशत से अधिक पाजिटिविटी रेट वाले 11 राज्यों से आ रहे लोगों के साथ भी सख्ती की जा रही है। उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि यह बिल्कुल स्पष्ट है कि प्रदेश जो दूसरी लहर आई थी और अभी के लिए जो हम सैंपल्स इकट्ठे कर रहे हैं उनमें डेल्टा वैरिएंट सबसे ज्यादा आ रहा है।
हमें जो जीनोम सिक्वेंसिंग के नतीजे मिले हैं उनमें तो 90 प्रतिशत से अधिक डेल्टा वैरिएंट है। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश में वैक्सीन की 10,0,6,068 डोज़ लगाई गई। यह अब तक एक दिन में दी गई सर्वाधिक डोज है।
प्रदेश में अब तक कुल 3,67,18,096 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। इसके साथ ही 71,04,105 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है। अब तक कुल मिलाकर 4,38,22,201 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है।