वैक्सीन मिलते ही टीकाकरण में आई तेजी
भरुआ सुमेरपुर। पिछले कई दिनों से कच्छप गति से हो रहे टीकाकरण अभियान में सोमवार को वैक्सीन उपलब्ध होते ही टीकाकरण में तेजी आ गई. नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ इंगोहटा, छानी, पौथिया आदि मे सुबह से टीकाकरण के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
सुबह से शाम तक टीकाकरण के लिए लोगों की भीड़ जमा रही. पिछले कई दिनों से टीकाकरण का कार्य काफी धीमी गति से हो रहा था. सोमवार को वैक्सीन की पर्याप्त डोज प्राप्त होते ही टीकाकरण में भी तेजी आ गई.
कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ इंगोहटा, छानी, पौथिया आदि केंद्रों में टीकाकरण का कार्य सुबह से शाम तक किया गया।