विद्युत शवदाह गृह के लिए अनुबंध के निर्देश
बांदा,संवाददाता। मुक्तिधाम स्थित विद्युत शवदाह गृह के खराब हो जाने पर डीएम आनंद कुमार सिंह ने कार्यदायी संस्था से वार्षिक अनुबंध करके दुरुस्त कराने के निर्देश नगर पालिका ईओ को दिए हैं। डीएम ने शहर के तीनों मुक्तिधाम, हरदौली घाट, राजघाट और खाईंपार का निरीक्षण किया। हरदौली घाट में मुक्तिधाम प्रबंधक संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि विद्युत शवदाह गृह की मशीन खराब पड़ी है।
डीएम ने इसे शीघ्र दुरुस्त कराने के ईओ को निर्देश दिए। साथ ही सार्वजनिक शौचालय को चालू करने को कहा। मुक्तिधाम सदस्यों द्वारा वाहन पार्किंग के लिए भूमि की पैमाइस कराने का अनुरोध करने पर डीएम ने एसडीएम को निर्देश दिया कि पैमाइश कराकर ग्राम सभा से भूमि बदलने की कार्रवाई करें।
खाईंपार मुक्तिधाम में राम निवास मंदिर के पास बने पुल तक अप्रोच रोड न होने पर डीएम ने ईओ को 15वें वित्त आयोग से सड़क निर्माण का प्रस्ताव भेजने को कहा। ईओ ने बताया कि हरदौली घाट में पांच और खाईंपार में दो शवदाह शेड का निर्माण चल रहा है।
निरीक्षण के दौरान मुक्तिधाम पदाधिकारी संतोष गुप्ता सहित अमित सेठ भोलू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शकील अली, मनोज जैन, वैश्य राजकुमार राज, संतोष ढंढारिया, चमत्कार शर्मा, विनीत राजे, प्रदीप निगम लाला, आनंदी साहू, सभासद मीरा त्रिपाठी, लल्लन त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।