ंमाननीयों की मंशा, हमसे कराएं लोकार्पण
बांदा,संवाददाता। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की शुक्रवार को शाम सर्किट हाउस सभागार में हुई बैठक में विधायकों ने शिकायत की कि योजनाएं बनाने में उनकी राय नहीं ली जा रही। माननीयों ने मंशा जताई कि सरकारी कामों के लोकार्पण भी उन्हीं से कराएं।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे सांसद आरके सिंह पटेल ने पूर्व में 28 जनवरी को हुई बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की आख्या की पुष्टि की। विधायक प्रकाश द्विवेदी, बृजेश प्रजापति, राजकरन कबीर, चंद्रपाल कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील कुमार पटेल आदि ने भी विकास कार्यों के सुझाव पेश किए।
कई विभागों के कार्यों पर असंतोष जताया। कहा कि कार्ययोजना तैयार करने में उनकी सलाह ली जाए। योजनाओं का लोकार्पण भी जनप्रतिनिधियों से कराएं। डीएम आनंद कुमार सिंह ने सदस्यों को भरोसा दिलाया कि समिति के दिशा निर्देशों का समय से पालन होगा।
बैठक में प्रभारी सीडीओ सुधीर कुमार, परियोजना निदेशक आरपी मिश्र सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।