अज्ञात कारणों के चलते युवक ने खुद को मारी गोली हुई मौत
बाँदा। जनपद के शहर कोतवाली अंतर्गत मवई बुजुर्ग गांव में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते खुद को गोली मार ली, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
आपको बता दें कि यह पूरा मामला शहर कोतवाली से लगभग 15 किलोमीटर दूर मवई बुजुर्ग गांव का है जहां अनिल कुमार प्रजापति नाम के युवक ने अज्ञात कारणों के चलते खुद को गोली मार ली आनन-फानन में परिजन युवक को अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
अज्ञात कारणों के चलते युवक ने खुद को मारी गोली हुई मौत
परिजनों का कहना है की बीते वर्ष नवंबर माह में ही युवक की शादी हुई थी. युवक ने खुद को क्यों गोली मारी यह कारण कोई बता नहीं सका हालांकि पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.