शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म
बांदा। शादी का झांसा देकर 20 वर्षीय युवती से दो साल तक युवक ने दुष्कर्म किया। दहेज की मांग पर शादी टूट जाने के बाद पिता ने पुलिस में आरोपी युवक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जसपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने तहरीर में बताया कि उसकी बेटी की शादी 2019 में तय हुई थी। इसी पहली जुलाई को शादी होना थी। युवक का घर में आना-जाना था, लेकिन ऐन वक्त पर दहेज की मांग लेकर ससुरालियों ने शादी से इनकार कर दिया, जबकि युवक उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।
युवक द्वारा शादी से इनकार किए जाने के बाद पुत्री ने दुष्कर्म की बात का खुलासा किया। आरोपी के घरवालों से जब इसका विरोध किया तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी और अपमानित किया। पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। दरोगा सुनील कुमार सिंह को जांच सौंपी गई है। पुलिस ने युवती का डाक्टरी परीक्षण कराया है।