कांस्टेबल पदों के लिए जारी किया OBC-DFF कैटेगरी की संशोधित कटऑफ
त्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ( UPPRPB या UPPBPB ) ने कांस्टेबल भर्ती 2018 की एक कैटेगरी की संशोधित कटऑफ जारी की है। बोर्ड ने आरक्षी नागरिक पुलिस एवं आरक्षी पीएसी अक्टूबर, 2018 के पदों पर सीधी भर्ती – आरक्षी नागरिक पुलिस – अन्य पिछड़ा वर्ग – स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित (OBC-DFF) कैटेगरी के नॉर्मलाइज्ड संशोधित कट आफ मार्क्स जारी किए हैं।
बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर नोटिस जारी कर कहा है कि इस भर्ती का परिणाम 2 मार्च 2020 को जारी किया गया था। इसमें कांस्टेबल सीपी-ओबीसी-डीएफएफ कैटेगरी के अंतर्गत अंतिम चयनित अभ्यर्थी के नार्मलाइज्ड कटऑफ अंक 76.0971 प्रदर्शित किए गए हैं।
लेकिन अंतिम चयनित अभ्यर्थी पुनीत कुमार के अभिलेखों से यह पाया गया है कि गलती से यह अभ्यर्थी सीपी-ओबीसी-डीएफएफ कैटेगरी में प्रदर्शित कर दिया गया है जबकि यह अभ्यर्थी सीपी-ओबीसी-एचजी श्रेणी का है। ऐसे में उसकी असल कैटेगरी में उसे वापस डाला जाता है।