ओलंपिक दल का सेल्फी प्वाइंट से स्वागत
बांदा,संवाददाता। भारतीय ओलंपिक दल के जापान रवाना होने पर यहां डीआईओएस कार्यालय में सेल्फी प्वांइट बनाकर दल को शुभकामनाएं दी गईं। डीआईओएस विनोद कुमार सिंह और खेल प्रेमियों ने सेल्फी के जरिए भारतीय दल की सफलता की कामना की। डीआईओएस ने बताया कि यह दल जापान के टोक्यो शहर में अपने खेलों का प्रदर्शन करेगा।
क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी ने उम्मीद जताई कि ओलंपिक में इस वर्ष भारत नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य मेजर मिथलेश कुमार पांडेय ने कहा कि आने वाले समय में भारत विश्व की खेल शक्ति बनेगा।
सेल्फी प्वाइंट में शूटर कोच राजेंद्र शर्मा, वालीबाल एसोसिएशन सचिव शिव कुमार गुप्ता, फुटबाल एसोसिएशन के पुलकित त्रिपाठी, बुंदेलखंड खेल प्रोत्साहन समिति के गजराज सिंह, योगेंद्र सिंह, रमेशचंद्र, खेल शिक्षक शाहिद वली खां, जयकरन सिंह, कमल यादव, माधुरी गुप्ता, ज्योति वर्मा, महेश गर्ग, राहुल शुक्ला आदि शामिल रहे। संचालन डॉ. इंद्रवीर सिंह ने किया।