महिला ने फांसी लगाकर जान दी
उरई/जलौन,संवाददाता। अज्ञात कारणों के चलते महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कस्बे के तिलक नगर निवासी नीतू (30) ने गुरुवार की रात घर पर कमरे में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया।
पति आशीष सुबह विद्यालय गया था और परिवार के लोग घर के नीचे वाले हिस्से में थे। महिला की शादी वर्ष 2010 में हुई थी। मायका ग्राम रेढर में हैं। नीतू के दो छोटी- छोटी बेटियां भी हैं। पुलिस का कहना है कि फिलहाल अभी तक कोई आरोप प्रत्यारोप की बात भी सामने नहीं आई है।