विधायक ने किया टीकाकरण शिविर का शुभारंभ
उरई/जलौन,संवाददाता। टीकाकरण अभियान के तहत सीएचसी और अर्बन द्वारा कोंच कस्बे में डेढ़ सौ, नदीगांव सीएचसी के अंतर्गत नदीगांव ब्लॉक के गांवों में दो सौ और पिंडारी पीएचसी अंतर्गत कोंच ब्लॉक के गांवों में छह सौ लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।
वैक्सीन की कमी की वजह से कई लोगों को टीका लगवाए बिना ही वापस लौटना पड़ा है। कोंच में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा संचालित सेवा भारती के तहत मोहल्ला गांधीनगर में नगर कार्यवाह पवन झा के निवास पर टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।
संघ के जिला प्रचारक यशवीर, नरोत्तमदास स्वर्णकार, विधायक मूलचंद्र निरंजन की मौजूदगी में टीकाकरण किया गया।