रुपाली गांगुली ने खरीदी महिंद्रा की नई कार
टीवी शो ‘अनुपमा’ की फेम रुपाली गांगुली अपने इंस्टाग्राम पर थोड़ी पहले अपने पति अश्विन वर्मा के संग एक फोटो शेयर की हैं, जिसमें वह महिंद्रा की नई थार (Mahindra Thar) के साथ पोज देती हुई दिख रही हैं।
रुपाली के पोस्ट से लग रहा है कि उन्होंने इंडियन प्रोडक्ट महिंद्रा की नई थार खरीदी है, जिसका बेलकम करते हुए वह इंडियन होने पर गर्व फील कर रही हैं। फोटो में दिख रहा है कि अपने घर में महिंद्रा की नई थार का स्वागत करते हुए रुपाली बहुत खुश नजर रही हैं।
रुपाली का यह पोस्ट वायरल हो चुका है। लोग उनकी पोस्ट पर उन्हें बधाई देते हुए कॉमेंट कर रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए रुपाली कैप्शन में लिखती हैं, ‘ लंबा और छोटा! इंडियन बनें इंडियन खरीदें, इंडियन का समर्थन करें! #प्राउडइंडियन’।
रुपाली के इस पोस्ट में आधे घंटे के अंदर 22 हजार लोग लाइक किया है और हजारों की संख्या में लोगों ने कॉमेंट किया है। फोटो में रुपाली पीले रंग के सूट सलवार में हंसती खिलखिलाती दिख रही हैं वहीं उनके पति पैंट-कैप्री में मुस्कुराते दिख रहे हैं।