घरेलू विवाद में बड़े भाइयों ने छोटे भाई को किया अधमरा
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के चांद थोक में घरेलू विवाद को लेकर दो सगे बड़े भाइयों ने एकजुट होकर छोटे भाई को मार पीट कर अधमरा कर दिया. पीड़ित को उपचार के लिए पुलिस ने कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है.
कस्बा निवासी धर्म सिंह ने बताया कि उसका बड़े भाइयों श्याम सिंह व मानसिंह से घरेलू विवाद है. बीती रात 10 बजे दोनों भाइयों ने एकजुट होकर गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडों व सरिया के साथ जमकर मारा पीटा.
जिससे उसे गंभीर चोटें लगी है. पुलिस ने घायल को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराकर दोनों भाइयों के खिलाफ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया है. दोनों आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।