युवक को चाकू मारकर छीने रुपये
भरुआ सुमेरपुर। कांंशीराम कॉलोनी जाते समय एक युवक को बाइक सवार तीन युवकों ने चाकू मारकर जेब में पड़े पांच हजार रुपये छीन लिए और मौके से रफूचक्कर हो गये. युवक ने तीन युवकों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है.
कस्बे के अमिलिया बाड़ा निवासी अखिलेश वर्मा ने बताया कि वह सुबह 7 बजे अपने पुराने घर से कांशीराम कॉलोनी जा रहा था. पानी की टंकी के पास बाइक से आए कस्बा निवासी खबरीलाल, बउवा एवं सुनील ने उसे रोककर गले के पास चाकू मार दिया और जेब में पड़े पांच हजार रुपये छीन कर भाग गए.
पुलिस ने युवक की तहरीर पर युवकों की तलाश शुरू कर दी है. घायल युवक का कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया गया है. थानाध्यक्ष बी पी सिंह ने बताया कि युवक के साथ मारपीट हुई है. रुपए छीनने की घटना झूंठी है।