सारा और जेहन हांडा के बीच डेटिंग के चर्चे
सारा अली खान अपने दोस्तों के लिए फीलिंग्स का इजहार खुलकर करती हैं। उनकी रीसेंट इंस्टा स्टोरी चर्चा में है। इसमें उन्होंने एक शख्स के साथ फोटोज लगाए थे। तस्वीरें देखने के बाद लोग दोनों के अफेयर के कयास लगा रहे हैं। इस शख्स का नाम है जेहन हांडा। जेहन ‘केदारनाथ’ में असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके हैं।
सारा ने इसी फिल्म से डेब्यू किया था। उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे बॉलीवुड में साथ काम करने वालों का नाम जुड़ना आम बात है। सारा अली खान भी इससे अछूती नहीं हैं। कॉफी विद करण में जब सारा ने कार्तिक आर्यन की तारीफ की थी, इसके बाद दोनों की डेटिंग के चर्चे शुरू हो गए थे।
उस बीच सारा और कार्तिक साथ में काफी वक्त गुजार रहे थे। हालांकि जल्द ही उनके ब्रेकअप की खबरें भी आ गईं। अब सारा के साथ केदारनाथ के असिस्टेंट डायरेक्टर जेहन हांडा की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। लोग दोनों के लिंकअप के कयास लगा रहे हैं।