कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 2800 पदों के लिए आवेदन
शनल हेल्थ मिशन, उत्तर प्रदेश ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 2800 पदों पर भर्ती निकाली है। 30 जून से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई। आवेदन की अंतिम तारीख 20 जुलाई 2021 है।
20 जुलाई तक आवेदन शुल्क जमा करना होगा। फिलहाल एनएचएम ने परीक्षा की तारीख तय नहीं की है। कुल 2800 पदों में 1120 अनारक्षित हैं। 280 पद ईडब्ल्यूएस, 756 ओबीसी, 588 एससी और 56 एसटी कैटेगरी के लिए आरक्षित हैं।
यह कोर्स आयुष्मान भारत के तहत शुरू किया गया है। इसके जरिए उत्तर प्रदेश सरकार उप-स्वास्थ्य केंद्रों को मजबूती देने की कोशिश में है। इस कोर्स को सफलता पूर्व पूरा करने और परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को सीएचओ के रूप में आने वाले समय में नियुक्ति दी जाएगी।
आयु सीमा – 35 वर्ष
शैक्षिक योग्यता – जीएनएम या बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बीएससी नर्सिंग कोर्स किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से। साथ ही यूपी नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन भी होना चाहिए।
ऑनलाइन आवेदन करने हेतु अभ्यर्थियों को एनएचएम की आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाना होगा।