गेंदबाजों की फिटनेस को ले दुखी है कपिल
भारत को पहले विश्व कप दिलाने वाले कप्तान कपिल देव आज के समय के गेंदबाजों की फिटनेस देकर काफी दुखी हैं। कपिल ने कहा कि उनको यह देखकर काफी अफसोस होता है कि गेंदबाज महज चार ओवर का स्पैल फेंककर थक जाते हैं।
कपिल ने अपने दौर का उदाहरण देते हुए बताया कि उस वक्त एक खिलाड़ी को बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी हर चीज करनी होती है। उन्होंने कहा कि मॉर्डन डे क्रिकेट में चीजें काफी आसान हो गई है और हर किसी को उनका एक रोल दे दिया गया है।
‘इंडिया टुडे’ के साथ बातचीत करते हुए कपिल देव ने कहा, मुझे जो लगता है कि जब आप लगातार एक साल में 10 महीने क्रिकेट खेलेंगे तो आपके इंजरी होने के चांस बढ़ जाते हैं। और आज का क्रिकेट काफी बेसिक है- बल्लेबाज बैटिंग करना चाहता है और बॉलर गेंदबाजी करना चाहता है।
हमारे समय में हमको ही सबकुछ करना होता था। तो आज की क्रिकेट काफी बदल गई है। कभी-कभी मुझे बहुत दुख होता है कि यह देखकर कि खिलाड़ी चार ओवर फेंककर थक जाते हैं और मैंने सुना है कि उनको तीन या चार से ज्यादा ओवर करने की अनुमति नहीं है।’