नकाबपोश बदमाशों ने बिजलीकर्मी को लूटा
बांदा,संवाददाता। बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने सोमवार की रात प्राइवेट बिजलीकर्मी को लूट लिया। रुपये और मोबाइल छीन ले गए। कर्मी ने पुलिस को तहरीर दी है। हालांकि, पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है। मूंगुस गांव निवासी गोरे पटेल सोमवार की रात बिजली दुरुस्त कर बाइक पर वापस तिंदवारी पावर हाउस जा रहा था। तभी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया।
वह बमुश्किल पेट्रोल लेकर वापस पहुंचा और बाइक स्टार्ट करने लगा। तभी एक ही बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाश आए और उसे घेर लिया। तीन हजार रुपये, मोबाइल और बाइक छीन कर गरौंती की ओर भाग गए। राहगीर के मोबाइल से प्राइवेट बिजली कर्मी गोरे पटेल ने पावर हाउस कर्मियों को घटना की सूचना दी। कुछ ही देर में यूपी-112 पहुंच गई।
पुलिस ने तत्काल नाकेबंदी कराकर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी। गरौंती गांव के पास पुलिस को बाइक खंती में पड़ी मिली। रुपये व मोबाइल ले गए। गोरे ने थाने में तहरीर दी है।
थाना इंस्पेक्टर प्रदीप यादव का कहना है कि पेट्रोल बिजलीकर्मी के साथी लेकर मौके पर पहुंचे थे। उन्हीं में कुछ कहासुनी हो गई। प्रथम दृष्टया घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। जांच की जा रही है। फिलहाल रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।