डीएसएसएसबी पीजीटी शिक्षक भर्ती के लिए 16 जुलाई से लिखित परीक्षा
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने पीजीटी शिक्षक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित करने की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। जिसके तहत पीजीटी समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए डीएसएसएसबी 16 जुलाई से 31 जुलाई तक लिखित परीक्षा आयोजन करने जा रहा है।
पीजीटी शिक्षक भर्ती
ऑनलाइन आयोजित होने वाली यह परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड होगी। डीएसएसएसबी ने फरवरी 2020 में पीजीटी शिक्षक भर्ती क लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। जिसके तहत पीजीटी के 4000 शिक्षकों की भर्ती के लिए यह आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
यह भी पढ़ें- कामाक्षी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
डीएसएसएसी ने विज्ञापन संख्या 2/20 से 4/20 वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन लिखित परीक्षा के लिए तैयार रहने को कहा है। जिसके तहत अभ्यर्थियों को ई मेल और मोबाइल नंबर वेबसाइट में अपडेट करने,परीक्षा केंद्र की जानकारी ई प्रवेश पत्र से जुटाने का निर्देश दिया गया है। परीक्षाओं का आयोजन कोरोना प्रोटोकाल के तहत होगा।