जगन्नाथ का वार्षिक स्नान अनुष्ठान
भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और बलभद्र का वार्षिक स्नान अनुष्ठान बिना श्रद्धालुओं के कोरोना प्रोटोकॉल के सख्त अनुपालन के बीच बृहस्पतिवार को हुआ। ‘देवस्नान उत्सव’ से पहले हिंदू कैलेंडर के ‘ज्येष्ठ’ माह की पूर्णिमा के दिन होती है जिसे भगवान जगन्नाथ का जन्मदिवस माना जाता है।
भगवान की मूर्तियों को मंदिर परिसर में मौजूदा ‘सूना कुआं’ से खींचे गए 108 घड़ों के पानी से स्नान कराया गया। ‘स्नान यात्रा’ के बाद,मूर्तियों को 15 दिनों के लिए सार्वजनिक दर्शन से दूर रखा जाता है। माना जाता है कि बहुत ज्यादा नहलाने के कारण उन्हें बुखार आ जाता है।