करिश्मा कपूर ने सेलिब्रेट किया 47वां जन्मदिन
90 के दशक की सुपरहिट अभिनेत्री करिश्मा कपूर 47 साल की हो गई हैं। कपूर खानदान में पली बढ़ीं करिश्मा ने 17 साल की उम्र में बॉलीवुड में डेब्यू किया। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं।
25 जून को करिश्मा ने परिवार और दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया। करिश्मा की दोस्त अमृता अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में उनकी दोस्ती देखी जा सकती है।
दोनों के अलावा करीना कपूर भी हैं। इस खास मौके पर तीनों ने शिमरी ड्रेस कैरी की। सभी कैमरे के सामने देखते हुए पोज दे रही हैं। बता दें कि बर्थडे सेलिब्रेशन करीना कपूर के घर पर हुआ।
तस्वीर शेयर करते हुए अमृता लिखती हैं- ‘जन्मदिन मुबारक हो माई डार्लिंग करिश्मा कपूर। तुम हमेशा चमकती रहो और खूबसूरत विंटेज वाइन की तरह प्यारी बनी रहो।‘ अमृता की इस तस्वीर पर करिश्मा ने हार्ट का इमोजी बनाया। वहीं सबा पटौदी ने कमेंट बॉक्स में करिश्मा को जन्मदिन की बधाई दी।