प्रियंका ने 50 नेताओं को दी विधानसभा चुनाव की हरी झंडी
आगामी यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी बीच कांग्रेस की महासचिव व यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदेश के तकरीबन 50 नेताओं को फोन कर चुनाव लड़ने की इजाजत दी है।
इसके साथ ही कांग्रेस ने अगस्त तक प्रदेश की 200 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट तैयार करने का टारगेट रखा है।
जून के पहले हफ्ते में प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के करीब 50 नेताओं को फोन करके आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए बोल दिया है। प्रियंका ने साफ कहा है कि चुनाव की तैयारी करें, आपका टिकट कंफर्म है।
उन्होंने सभी नेताओं से कह दिया है कि पूरा फोकस अपने क्षेत्र पर रखें और लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद करें। प्रियंका ने नेताओं को यह भी कहा है कि हर किसी के सुख-दुख में शामिल हों और उन्हें मौजूदा सरकार की खराब नीतियों के बारे में बताएं।