वर्चस्व को ले दो पक्षों में हिंसक झड़प
दरभंगा, बिहार के दरभंगा में आपसी वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ। इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी हुई। साथ ही जमकर ईंट-पत्थर के साथ तलवारबाजी की भी खबर हैं।
इस घटना में कई लोग जख्मी हुए हैं, जबकि एक व्यक्ति को गोली भी लगी है। पूरी घटना भालपट्टी थाना इलाके के मुरिया गांव में गुरुवार को हुई। मामले की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती इलाके में की गई है।
हिंसक झड़प की सूचना के बाद खुद दरभंगा के SDPO अनोज कुमार मौके पर पहुंचे और घायल लोगो को दरभंगा अस्पताल इलाज के लिए भेजा। वहीं, घटना से आक्रोशित एक पक्ष के लोगों ने दरभंगा-पटना मुख्य मार्ग को कुछ देर के लिए जाम भी कर दिया, हालांकि, पुलिस ने किसी तरह खुलवाया।
SDPO अनोज कुमार ने बताया कि किसी कारण से दो पक्षों में मारपीट हुई है। एक व्यक्ति को गोली लगी है जबकि चार से पांच लोग घायल हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने ये भी कहा कि जो लोग भी इस घटना में आरोपी हैं पुलिस सभी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी।