चोरी करने घुसे तीन चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा,पिटाई
मयूरहंड । झारखंड के चतरा जिले के मयूरहंड थाना क्षेत्र के हुसिया पंचायत स्थित पुरैनी उत्क्रमित मध्य विद्यालय का ताला तोड़कर चोरी की कोशिश करते हुए तीन चोरों को ग्रामीणों ने धर दबोचा। गांव वालों ने उनकी जमकर पिटाई और उसके बाद पुलिस को सौंप दिया। घटना मंगलवार की रात की है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को विद्यालय प्रबंधन समिति की वर्चुअल बैठक थी। बैठक में शिरकत के लिए सभी सदस्य स्कूल आए हुए थे। मीटिंग खत्म होने के बाद वे अपने-अपने घर को चले गए।
इसी बीच शाम को तीन युवक स्कूल के आसपास विचरण कर रहे थे। गांव वालों को संदेह हुआ। लेकिन वे शांत होकर उनकी हरकतों पर नजर रखे हुए थे। युवक जैसे ही मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अंदर गए। ग्रामीण उन्हें दबोच लिया।
जमकर पिटाई की और फिर मयूरहंड थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस तीनों को अपने कब्जा में ले लिया। जिसमें पुरैनी गांव के श्रवण भुइयां, रणधीर पासवान व दिलीप ठाकुर का नाम शामिल है। थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल तीनों से पूछताछ की जा रही है।