शर्मनाक: जय श्री राम न कहने पर बुजुर्ग की पिटाई
गाजियाबाद
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग एक बुजुर्ग की पिटाई करते नजर आ रहे हैं।
बुजुर्ग का आरोप है कि जय श्री राम न कहने पर उसकी पिटाई की गई और दाढ़ी काटी गई। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है बाकि की तलाश की जा रही है।
विडियो में नजर आ रहा है कि एक सुनसान जगह पर बुजुर्ग को कुछ लोग पीट रहे हैं। बुजुर्ग को थप्पड़ों, डंडों से मारकर उनकी दाढ़ी नोच रहे हैं। एक युवक कैंची लाता है और बुजुर्ग की दाढ़ी काट देता है।
वीडियो में बुजुर्ग रोते-बिलखते नजर आ रहे हैं। वह उन्हें बख्श देने को कहते हैं लेकिन युवक उनकी नहीं सुनते हैं। वह बुजुर्ग को जमकर पीट रहे हैं। बुजुर्ग पर पाकिस्तान के जासूस होने का आरोप लगाया जा रहा है।
लोनी बॉर्डर से उठाया
बुजुर्ग ने बताया कि लोनी बॉर्डर पर वह एक ऑटो में बैठे। ऑटो में आगे दो लोग बैठे थे। उनके बैठने के बाद पीछे की सीट पर दो लोग आकर और बैठ गए। दोनों युवक उनके अगल-बगल बैठे और वह बीच में बैठे थे। उनका मुंह ढक दिया गया।