1200 रुपये से कम में हवाई सफ़र करने का मौका
अगर आप कहीं घूमने जाने के लिए फ्लाइट टिकट्स बुक कराने का सोच रहे हैं तो ये खबर आपका बहुत फायदा करा सकती है। बजट एयरलाइन कंपनी IndiGo ने एक फ्लैश सेल शुरू की है जिसमें एयरलाइन घरेलू यात्रियों को सिर्फ 1,165 रुपये में फ्लाइट टिकट खरीदने का मौका दे रही है।
ये सेल आज रात 12 बजे तक खत्म हो जाएगी। बता दें कि सेल 3 दिन की थी जो 12 जून से शुरू हुई थी। इस ऑफर के तहत ग्राहक आप यात्रा करने के लिए 1 अगस्त 2021 से 30 सितंबर 2021 के बीच की टिकट बुक करा सकते हैं। इस ऑफर की जानकारी एयरलाइन ने अपनी वेबसाइट पर दी है।