कर्फ्यू में ज्यादा छूट न मिलने का किया विरोध
देहरादून। कोविड कर्फ्यू को लेकर सरकार की ओर से जारी की गई एसओपी से खफा महानगर दून व्यापार प्रकोष्ठ ने सोमवार को महानगर कांग्रेस के साथ प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके बाद सरकार का पुतला फूंका गया।
महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्त्ता और महानगर दून व्यापार प्रकोष्ठ से जुड़े व्यापारी सुबह 11 बजे राजपुर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में एकत्र हुए। यहां सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार के पुतले को आग के हवाले किया गया।
महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कर्फ्यू सिर्फ आमजन को तंग करने के लिए लगाया जा रहा है। उन्होंने पूछा कि क्या शराब के ठेके खोलने से कोरोना नहीं फैलेगा।
व्यापारियों को अपेक्षित छूट नहीं दिए जाने की क्या वजह है, जबकि मदिरा की दुकानों को ज्यादा तरजीह दी गई है। इससे सरकार क्या साबित करना चाहती है। कोविड कफ्यरू को 15 जून तक बढ़ाने का जो आदेश जारी किया गया है, उसके अनुसार कुछ दुकानें पूरे हफ्ते में सिर्फ एक दिन वह भी मात्र पांच घंटे के लिए खुलेंगी।